For the best education and all round development of girls, girls should be admitted to Gurukul Narangpur. Admission has started from class nursery to class 8. There is a minimum place in all classes. With the Best Education we focus on other activites like.. Singing, playing, shooting, fencing, lathi-driving, kabaddi, kho-kho, taikwondo, judo karate, Rope-jump, Speak collided, computer learning, Sanskrit speech etc...

Girls from Gurukul have secured first place in district level and state level competition in Kabaddi, Kho-Kho, Taikwondo, Judo-Karate etc. Internaetional teachers teach with the diffrent language.like.. US English, UK. English etc.. Has received first prize in Yoga and at national level in rope jump.

 

कन्याओं की उत्तम शिक्षा संस्कार एवं सर्वांगीण विकास हेतु कन्या गुरुकुल में प्रवेश कराएं प्रवेश कक्षा एक से कक्षा आठ तक प्रारंभ हो चुका है सभी कक्षाओं में न्यूनतम स्थान है कन्या गुरुकुल में योग, आसन, व्यायाम, प्राणायाम, संध्या, यज्ञ, गीत संगीत, सिलाई, जूडो कराटे ताइक्वांडो, तलवारबाजी निशानेबाजी, कंप्यूटर शिक्षण पाककला, आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है कन्याएं योग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया इस नंबर पर संपर्क करे 9568899084, 9568449191

15 अगस्त 2023

श्रीमद दयानंद उत्कर्ष आर्ष कन्या गुरुकुल नारंगपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक की बालिकाओं ने उत्सुकता पूर्वक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम का शुभारंभ ओम ध्वज, तिरंगा ध्वज द्वारा किया गया जिस के मुख्य अतिथि सचिव श्री कल्याण सिंह जी नोराज सिंह जी श्री गजेंद्र पायल जी श्री सुनील चौधरी जी रहे ।विद्यालय की प्रबंध निदेशक आचार्य रश्मि आर्या जी प्राचार्य अलका आर्या जी ने बालिकाओं को देश के प्रति समर्पित देश के लिए बलिदान जिन वीरों ने दिया उनके विषय में बताया कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक गण श्री सचिन जी श्री अमित जी निशा जी महिमा जी मनीषा जी गुलशन जी स्थित रहे अंकुर जी अनुज जी बबीता जी यह सब उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री सचिन जी द्वारा किया गया बालिकाओं ने सुंदर-सुंदर गीत ECGयोगा लाठी तलवार व मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

Recent Programs

अत्यंत हर्ष का विषय है आचार्य बालकृष्ण जी का आज गुरुकुल में आगमन हुआ.

कन्या गुरुकुल नारंगपुर द्वारा मेरठ कमिशनर श्री आलोक सिन्हा जी के यँहा यज्ञ कराते हुए

Listen to Rashmi Arya on DD News Tejaswani Program who opened Gurukul for Girl Child

Requirements for Institutional Infrastructure

50 bighas of land

Playing Field

Office space

Staff Accommodation

Kitchen

Guest House

Gymnasium

Dining Hall

Library

Sub-Staff Accommodation

Auditorium

Note: Funding for Academic Staff and running of the Institution.