Competition 2022

उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे़ महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में कन्या गुरुकुल नारंगपुर की छात्राओं ने बजाया डंका उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर एक संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की गई दो दिवसीय कार्यक्रम में 13 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें कन्या गुरुकुल नारंगपुर की छात्राओं ने तर्कसंग्रह, अष्टाध्यायी ,संस्कृत नाटक मंचन में प्रतिभाग किया अन्य प्रदेशों से आयी 284 प्रतिभागियों मे़ कन्या गुरुकुल नारंगपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर गुरुकुल का नाम रोशन किया। गुरुकुल की प्रबंध निदेशक आचार्या रश्मि आर्य ने बच्चों को शुभ कामनाएं देते हुए उत्साह वर्धन किया और कहा क़े सम्पूर्ण देश मे़ होने वाली आगामी संस्कृत प्रतियोगिता मे़ हम प्रयास करेंगे की हमारी छात्रायें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और गुरुकुल और अपने राज्य का नाम रोशन करे।

Ramp Jump 2021

Shri Mad Dayanand Utkarsh Arsh Kanya Gurukul celebrates the Outdoor कन्या गुरुकुल नारंगपुर की छात्रा रिचा आर्य व खुशी आर्य ने आप सबके आशीर्वाद से single rope Criss cross इवेंट मे़ 1 मिनिट का आपने कंधे पर एक और jumper को बिठा कर international book of record मे़ अपना नाम दर्ज करवाया ...गुरुकुल की निदेशक आचार्य रश्मि आर्या ने दोनो बालिकाओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ..जंप रोप स्किपिँग के कोच सागर कश्यप जी ने भी बालिकाओं को और भी रेकॉर्ड बनाने के लिए प्रेरित किया

Tai Commando

Shri Mad Dayanand Utkarsh Arsh Kanya Gurukul celebrates the Outdoor state Tai Commando (तै कमांडो) Championship activities With student’s. Student's Won the First and second prize Congrat's Keep-it-up.

Kabaddi

Shri Mad Dayanand Utkarsh Arsh Kanya Gurukul celebrates the Outdoor Kabaddi (कबड्डी) activities With student’s. Students Won the First prize Congrat's Keep-it-up.

Jump Rope Out-Door Games

Kreeda भारती द्वारा खेल चेतना मेला में आयोजित Jump Rope प्रतियोगिता मैं कन्या गुरुकुल नारंगपुर की ब्रह्मचारिणी ने 8 गोल्ड 5 सिल्वर और 5 ब्रोंज मेडल जीत कर गुरुकुल का सम्मान बढ़ाया