कन्या गुरुकुल नरंगपुर में 19/04/2019 दिन शुक्रवार को सुभारती मेडिकल कॉलेज के द्वारा गुरुकुल में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l चिकित्सा शिविर, लेडीस गुरुकुल ग्रुप मेरठ के सदस्य श्रीमती सुनीता dublish एवं रेखा Chandra जी के माध्यम से लगाया गया सुभारती के 6 डॉक्टर की टीम ने गुरुकुल कन्याओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें अधिकांश बालिकाओं का स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहा जो नवीन छात्राएं हैं उनके स्वास्थ्य में ही कुछ कमी थी विभाग अध्यक्ष राहुल बंसल जी ने कहा कि मैं बहुत सारे स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण करता हूं किंतु यहां की कन्याओं जैसा उत्तम स्वास्थ्य एवं तेज मैंने कहीं नहीं देखा इनके अंदर गुड न्यूट्रिशन एंड हाइजीन है । कैंसर होने के कारण और उनसे बचने का भी मार्ग बताया अंत में गुरुकुल की कन्या एवं समस्त गुरुकुल वासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कन्याओं का बहुत ही सुंदर अनुशासन संस्कार एवं मंत्र पाठ है आज मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं पूर्व वैदिक काल में आ गया हूं। .
आज कन्या गुरुकुल नारंगपुर में डॉक्टर अमित वर्मा dentist DDM एवं डाक्टर अमित त्यागी heamopath के द्वारा बालिकाओं हेतु निःशुल्क दाँतों एवम अन्य स्वास्थ सम्बन्धी परीक्षण किये गये व समस्त गुरूकुल परिवार को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया तथा प्रति माह निःशुल्क एक दिवसीय शिविर लगाने का वचन दिया ।समस्त कन्या गुरूकुल परिवार उनके द्वारा किये गय इस साहसिक एवम परोपकारी कार्य के लिये हृदय से आभार व्यक्त करता है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.
2021 © Shri Madyanand Utkarsh Arsh Kanya Gurukul. ALL Rights Reserved.